News By-नितिन केसरवानी
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भूटान दौरे से लौटते ही सीधे दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में घायल लोगों से मुलाकात की।
पीएम मोदी ने घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनके इलाज की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को हर संभव सहायता और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इससे पहले भूटान से लौटते समय अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि “दिल्ली ब्लास्ट के पीछे के सभी जिम्मेदार षड्यंत्रकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
गौरतलब है कि 10 नवंबर की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा घायल हुए हैं। हादसे के बाद पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी है।