Breaking News in Primes

कौशाम्बी पुलिस अलर्ट मोड पर, एसपी राजेश कुमार की सख्त अपराध समीक्षा, अपराधियों पर शिकंजा कसने के दिए निर्देश

0 3

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त और अपराधियों को नकेल डालने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। गोष्ठी में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी/गस्त/चेकिंग करने के लिए निर्देश दिए, साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस प्राप्त राजस्व से संबंधित शिकायतों को राजस्व टीम के साथ सयुक्त रुप से त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने तथा जनसुनवाई के दौरान फरियादियों से अच्छा व्यवहार किए जाने एवं छोटे- छोटे मामलों को शुरू में ही समाधान किए जाने के लिए निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण व जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में लंबित विवेचनाओं, महिला अपराधों, पॉक्सो व एससी/एसटी एक्ट से जुड़े प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। एसपी ने कहा कि हर विवेचना गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध होनी चाहिए।पीड़ित को न्याय देना पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।उन्होंने निर्देश दिया कि थाना स्तर पर सभी लंबित प्रकरणों की समीक्षा प्रतिदिन की जाए और शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता रखी जाए।
बिना नम्बर प्लेट के ट्रकों पर चला शिकंजा, 28 वाहन सीज
एसपी ने जनपद में अवैध खनन,ओवरलोडिंग और बिना नम्बर प्लेट चलने वाले ट्रकों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अब तक 28 ट्रक सीज किए जा चुके हैं, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अवैध खनन करने वाले वाहन मालिकों से सख्ती से निपटा जाए और ऐसे वाहनों की रोजाना मॉनिटरिंग की जाए।
ई-सुमन और आई-जीओटी पोर्टल पर एसपी ने जताई नाराज़गी,सुधार के निर्देश
ई-सुमन प्रणाली के तहत लंबित शिकायतों के निस्तारण में सुस्ती पर एसपी नेअसंतोष जताया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी थाना प्रभारी और बीट प्रभारी प्राप्त ऑनलाइन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही I-GOT पोर्टल पर जारी तीन नए कानूनी प्रशिक्षण मॉड्यूल का अध्ययन सभी पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए।
आईटीएसएसओ पोर्टल पर समीक्षा रेप/बलात्कार मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश एसपी नेआईटीएसएसओ पोर्टल पर दर्ज बलात्कार, अपहरण और गंभीर अपराधों की एक-एक फाइल की समीक्षा की।उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकरण में जांच में देरी या तकनीकी कमी सामने आई तो संबंधित अधिकारी पर विभागीय कार्यवाही तय होगी।
अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसने के निर्देश
बैठक में गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस, अपराधियों और घोषित अपराधियों के विरुद्ध चल रही कार्रवाई की भी समीक्षा की गई।एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी से बचने वाले अपराधियों पर गैर-जमानती वारंट जारी कर तत्काल कार्रवाई की जाए। थानों की रैंकिंग अब काम की गुणवत्ता से तय होगी एसपी ने साफ कहा कि अब हर थाना की रैंकिंग कार्य की गति और गुणवत्ता से तय होगी, न कि औपचारिकता से। उन्होंने थानाध्यक्षों को जनता से संवाद बढ़ाने, बीट पुलिसिंग को प्रभावी बनाने और रात में सक्रिय गश्त को सघन करने के निर्देश दिए।
सीएम डैश बोर्ड में प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्ति के लिए बधाई देते हुए शांति व्यवस्था के लिए टीम वर्क पर जोर दिया
बैठक के दौरान एसपी राजेश कुमार ने सीएम डैश बोर्ड की अक्टूबर माह की समीक्षा में प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्ति के लिए अपने सभी अधिकारीगण, पुलिस टीम को बधाई देते कहा कि ऐसे ही दिल लगाकर मेहनत करने की जरूरत है जिससे कि आगे भी प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर कौशाम्बी का नाम रहे,साथ ही हमारी पुलिस एक टीम की तरह काम करे। हर क्षेत्राधिकारी अपने सर्किल में कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूरी पकड़ रखें। किसी भी घटना पर तत्काल प्रतिक्रिया होनी चाहिए। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारीगण, सभी थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी एवं विवेचकगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!