खबर का असर:विधायक के कड़े निर्देश एवं नगर व मंडल अध्यक्ष के सक्रियता के बाद देर शाम काम चालू कराने पहुंचे ईई।
देखिए जनवरी 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा कार्य--कार्यपालन यंत्री
खबर का असर:विधायक के कड़े निर्देश एवं नगर व मंडल अध्यक्ष के सक्रियता के बाद देर शाम काम चालू कराने पहुंचे ईई।
देखिए जनवरी 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा कार्य–कार्यपालन यंत्री
सीधी/ मझौली मामला सीधी जिले के विगत 3 वर्षों से निर्माण कार्य कराए जाने चर्चा का पर्याय बनी मझौली बायपास रोड जो नगर वासियों स्कूली बच्चों के साथ क्षेत्र के आने जाने वाले वाहन चालकों तथा लोगों को धूल कीचड़ परोस परेशानी एवं समस्या में डाल रखी है। जहां एक बार पुनः नवनियुक्त नगर अध्यक्ष मझौली लवकेश सिंह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण तिवारी के अथक प्रयास तथा क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम के कड़े निर्देश पर कल 11 नवंबर मंगलवार को कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को देर शाम मझौली पहुंच कार्य चालू करना पड़ा है। हल्ला की विभाग के ईई द्वारा मीडिया के चर्चा के दौरान कहा गया है कि लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए काम चालू कराने आना पड़ा है।
बताते चले की वर्ष 2022 के शुरुआत में ही मझौली में मार्केट के जाम के कारण लोगों को हो रही परेशानी एवं समस्या से निजात दिलाने क्षेत्रीय विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा बाईपास स्वीकृत प्रदान करते हुए टेंडरिंग प्रक्रिया पूर्ण होने पर भूमि पूजन कर तत्काल काम चालू कराया गया था। लेकिन संविदाकार की मनमानी तथा विभागीय निष्क्रियता के कारण 3 वर्षों से जम के निजात से तो बात ही छोड़िए नगरवासी, स्कूली बच्चे, तथा आम नागरिक इस रोड के कीचड, धूल का दन्श झेलता आ रहा है। जिसको लेकर प्राइम टीवी न्यूज़ चैनल, प्राइम संदेश न्यूज़ पेपर, एवं प्राइमस वेब पोर्टल के साथ अन्य कई समाचार पत्रों में खबर प्रकाशन किया जाकर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाता रहा खबरों को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय विधायक द्वारा निरंतर प्रयास भी किया जाता रहा लेकिन कहते हैं लोहे तेज लौव के बगैर नहीं पिघलता। शायद लोहे की तरह अकड़ के रूप में बैठे विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं संविदाकार मनमानी पर उतारू रहे। इसके पूर्व नगर प्रशासन भी निष्क्रिय भूमिका अपने रखा अब जबकि शासन प्रशासन द्वारा सक्रिय और विकास कार्य के प्रति हमेशा प्रयास रत रहने वाले नगर क्षेत्र मझौली के पार्षद पूर्व जिला मंत्री लवकेश सिंह को नगर के अध्यक्ष पद की कुर्सी पर आसीन किया गया है वे एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मझौली एडवोकेट प्रवीण तिवारी नगर क्षेत्र को समस्या मुक्त कराने में जुटे हुए हैं समस्याओं की वास्तु स्थित से क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया जा रहा है। जिन समस्याओं से निजात दिलाने विधायक भी अब गरम रुख अपनाते हुए करें निर्देश अधिकारियों कर्मचारियों को दे रखे हैं। शायद यही कारण रहा होगा कि कार्यपालन यंत्री लोक सेवा यंत्र की विभाग को देर शाम मझौली पहुंच कार्य चालू करना पड़ा है। खबर है कि विधायक के निर्देश के बाद नगर अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष मझौली लगातार पूरे दिन अधिकारियों से संपर्क साधते रहे जब तक कार्या चालू नहीं किया गया तब तक चैन की सांस ना तो लिए ना ही अधिकारियों कर्मचारियों को लेने दिए। देर साम ईई लोक सेवा यंत्रकी विभाग अन्य अधिकारियों कर्मचारियों तथा संविदाकार मय मशीनरी सहित लेकर पहुंचे और हार्ड शोल्डर डलवाया जाना चालू किया गया तब कहीं नगर अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष अपने अपने घर को रवाना हुए।
*पेंडिंग मजदूरी एवं भूमि मुआवजा की राशि डाल सकती है बाधा*
भले ही चाहे विधायक, नगर अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष के सक्रियता के कारण आनंन- फानन में विभाग द्वारा कार्य चालू कराया गया है लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि भूमि स्वामियों की मुआवजे की राशि तथा पूर्व काम की पेंडिंग मजदूरों की मजदूरी बाधा बन सकती है। खबर है कि अभी तक इस रोड से प्रभावित एक भी किसान को मुआवजे की राशि प्रदान नहीं की गई है। यहां तक की किसानों को यह तक नहीं मालूम है कि मेरी कितनी जमीन फसी है कितनी राशि मिलेगी। वहीं पूर्व में कराए गए काम की मजदूरों की मजदूरी पेंडिंग बताई जा रही हैं कुछ मजदूर कल शाम को ही वहां पहुंच आपत्ती जाता रहे थे कि जब तक मेरी मजदूरी नहीं मिलेगी काम नहीं चलने देंगे। हालांकि कार्यपालन यंत्री एम के परते द्वारा मीडिया के बयान के दौरान साफ तौर पर कहा गया है कि पूरी समस्याएं सुलझा ली गई है जो कुछ भी होगी सुलझा ली जाएगी लेकिन काम अब पूर्ण होने के बाद ही बंद होगा। अब देखना होगा जबकि भू स्वामी संशय की स्थिति में विरोध रत है विभागों द्वारा इन्हें मनाने के लिए क्या कुछ कवायत की जाएगी।
*जनवरी 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा कार्य–*कार्यपालन यंत्री*
मीडिया के सवालों के जवाब में की विगत तीन वर्षों से धूल और कीचड़ में तब्दील हो लोगों को समस्या एवं परेशानी परोस रही यह रोड अब कितने समय में बनकर तैयार हो जाएगी इसमें कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एमके परते द्वारा कहा गया है कि जनवरी 2026 तक रोड बन जाएगी सारी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है जो भी कुछ होगी जल्द ही पूर्ण कर ली जाएगी लेकिन कामअब रोड पूर्ण होने के बाद ही बंद होगा। इसके लिए आप लोगों की भी सहयोग की अपेक्षा की जाती है। अब देखना होगा जबकि 3 वर्ष में केवल आंशिक रूप से मिट्टी उलटी पलटी की गई है 3 माह में कैसे डामरीकरण रोड लोगों को सौगात के रूप में मिल जाएगी।