Breaking News in Primes

क्या बिहार चुनाव में मतदान का प्रतिशत वास्तव में बहुत ज्यादा बढ़ गया है?

डॉ रजनीश श्रीवास्तव, 9407295223, इंदौर

0 46

अभी हाल ही में बिहार में दो चरणों में हुए चुनाव में मतदान का प्रतिशत बहुत ज्यादा बताया जा रहा है और सभी समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि इस बार बिहार चुनाव में बंपर वोटिंग हुई है और इसलिए मतदान का प्रतिशत बहुत ज्यादा आ रहा है।

 

मेरे विचार से वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। पूर्व के चुनाव में जितना मतदान होता था लगभग उतना ही मतदान इस बार भी हुआ है।

 

मगर मतदान का प्रतिशत इतना ज्यादा क्यों बढ़ा हुआ है यह जानने के लिए हमें इसको एक उदाहरण से समझना होगा।

 

उदाहरण के लिए पहले किसी एक मतदान केंद्र में 1000 मतदाता थे जिसमें से मतदान के समय 600 मतदाता मतदान करते थे और मतदान का प्रतिशत 60% होता था। इस मतदाता सूची में 1000 में से लगभग 200 मतदाताओं के नाम ऐसे थे जिनमें से कुछ तो मृत थे और कुछ मतदाताओं के नाम की दोहरी प्रविष्टि थी और कुछ मतदाता वहां से किसी अन्य स्थान पर चले गए थे और उनके नाम उस दूसरी जगह की मतदाता सूची में जुड़ गए थे। किंतु इन तीनों श्रेणी के मतदाताओं के नाम त्रुटि वश या बीएलओ या डाटा एंट्री करने वाले ऑपरेटर की लापरवाही से काटे नहीं गए थे।

 

वर्तमान में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन/(SIR) एस आई आर के कारण मतदाता सूची को शुद्ध करने की प्रक्रिया की जा रही है और ऐसी स्थिति में उस मतदान केंद्र के 1000 में से 200 मतदाताओं के नाम जो मृत, दोहरी प्रविष्टि या किसी अन्य स्थान पर चले जाने के बावजूद इस मतदाता सूची में जुड़े हुए थे उनके नाम विलोपित कर दिए गए अर्थात काट दिये गए और ऐसी स्थिति में आज उस मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 800 बची है तो ऐसी स्थिति में 600 मतदाता अगर मतदान कर रहे हैं तो उनका प्रतिशत बढ़कर 75% दिखेगा जबकि मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या उतनी ही है जितने मतदाताओं ने पिछले चुनाव में उस मतदान केन्द्र में वोट दिया था।

 

निर्वाचन आयोग पूरे देश में SIR करा रहा है ताकि मृत मतदाता, दोहरी प्रविष्टि और अन्यत्र स्थानांतरित मतदाता जिनके नाम अन्य स्थान पर भी जुड़े हुए हैं वह एक मतदाता सूची से हट जाए।

 

उक्त उदाहरण पर गौर करने से यह स्पष्ट होगा कि मतदान का प्रतिशत उतना ज्यादा नहीं बढ़ा है जितना कि हम समझ रहे हैं। बल्कि मतदाता सूची ज्यादा शुद्ध हो जाने के कारण मतदान का प्रतिशत अधिक बढ़ा हुआ दिख रहा है।

 

डॉ रजनीश श्रीवास्तव

9407295223

इंदौर

बुधवार

12 नवंबर 2025

मार्गशीर्ष मास,

कृष्ण पक्ष,

अष्टमी,

विक्रम संवत 2082

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!