
खंडवा। खालवा के शासकीय महाविद्यालय मल्हारगढ़ (मॉडल स्कूल) में फैली अव्यवस्थाओं के विरोध में सोमवार को छात्र संघ एवं सर्व आदिवासी समाज संगठन ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई।
छात्रों ने बताया कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी, प्रयोगशालाओं की दुर्दशा, पुस्तकालय में पुस्तकों का अभाव और बुनियादी सुविधाओं की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
ज्ञापन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस दौरान जयस अध्यक्ष महेंद्र बढ़ई, किशोर पाटिल, कुंवरसिंह अखण्डे सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।