Breaking News in Primes

*”गौ पालकों को मिला सरकार का सहारा — मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना बनी संबल*

0 63

 

हरे चारे की किट वितरण से बढ़ेगा दुग्ध उत्पादन, पशुपालकों में नई ऊर्जा का संचार

*दैनिक प्राइम संदेश न्यूज़*

लोकेशन – बंडोल (सिवनी)
संवाददाता – मोहित यादव, जिला ब्यूरो चीफ़ सिवनी
*9584667143*

*सिवनी/बंडोल*। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार द्वारा गौसंवर्धन और गोपालन के क्षेत्र में लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के तहत अनेक योजनाएँ लागू की हैं, जिनसे प्रदेश भर में पशुपालकों में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।

गोपालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा गौशालाओं के निर्माण, गोधन पालन और दुग्ध उत्पादन के लिए अनुदान राशि निर्धारित की गई है। इसी क्रम में वर्ष 2025-2026 के लिए चारा उत्पादन प्रदर्शन प्लॉट कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा गर्मी के मौसम में हरे चारे की कमी को दूर करने हेतु प्रत्येक पात्र पशुपालक को 3 किलोग्राम हरे चारे के बीज की किट निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्मी के मौसम में पशुओं के पोषण की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ताकि दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो और पशुओं का स्वास्थ्य सुदृढ़ बना रहे। हरे चारे की यह किट पशुपालकों को अपने खेतों में चारा उगाने हेतु प्रेरित कर रही है, जिससे न केवल चारे की लागत घटेगी बल्कि पशु आहार की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।

जिला कलेक्टर शीतला पटेल के मार्गदर्शन में जिले में इस योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। बंडोल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बसंत ब्रम्हने, बेक्सी नेटर बी.डी. पंद्राम और जीवन कोरी के सहयोग से गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी ग्रामीणों को इस योजना के लाभों के बारे में जानकारी देकर उन्हें पंजीयन के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

स्थानीय गोपालकों ने बताया कि शासन की इस योजना से उन्हें काफी राहत मिली है। पहले गर्मियों में पशुओं के लिए हरे चारे की भारी कमी रहती थी, जिससे दूध उत्पादन प्रभावित होता था। अब सरकार द्वारा प्रदत्त बीज किट से वे अपने खेतों में चारा उगाकर पशुओं के लिए पर्याप्त पोषक आहार सुनिश्चित कर सकेंगे।

पशुपालकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी। गौसंवर्धन के माध्यम से आत्मनिर्भरता की राह खुल रही है और प्रदेश में खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!