कौशाम्बी: अपने बेटे के लिए बहू देखने गए व्यक्ति को होने वाली बेटे के सास से हुआ प्यार, थाने पहुंचा मामला
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
शिकायत पर महिला थाना में कराया समझौता, अब न होगी शादी न ही एक दूसरे से रखेंगे संबंध
कौशाम्बी जनपद से एक चौंकाने वाला प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. दिल कब कहां किसे किससे लग जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही मामला महिला थाना में आया। बेटे के लिए एक अधेड़ बहू देखने गया। बहू के बजाय वह होने वाली समधन को दिल दे बैठा। परिजनों ने जानकारी होने पर महिला थाना में शिकायत की। समझौता हुआ कि न बेटे की शादी होगी और न होने समधन एक दूसरे से संबंध रखेंगे।
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का एक व्यक्ति ने अपने बेटे के शादी महेवाघाट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तय किया। करीब तीन माह पूर्व वह बेटे के शादी के लिए बहू देखने गया। इस दौरान उसकी आंखे होने वाली समधन से लड़ गई। दोनों एक दूसरे से मिलने गए। इस बात की जानकारी उक्त अधेड़ की पत्नी हुई तो उसने विरोध किया। इसी बात को लेकर कई बार अधेड़ ने पत्नी को पिटाई भी की। मामला हद से ज्यादा बढ़ता देख अधेड़ की पत्नी ने महिला थाना में शिकायत की। एसओ नीलम राघव ने महिला आरक्षी विद्या यादव के साथ दोनों पक्ष को बुलाकर बैठकर बातचीत की। काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद अधेड़ ने लिख कर दिया कि अब न बेटे की वहां शादी करेगा और न ही उक्त महिला से कोई संबंध रखेगा।