बस की टक्कर से किसान की दर्दनाक मौत, पहिए में फंसकर घसीट ले गया शव, गुस्साए लोगों ने प्रयागराज कानपुर हाइवे किया जाम
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भरवारी/कौशाम्बी: संदीपनघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह धन्नी गांव के पास प्रयागराज की तरफ से कानपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने डिवाइडर पर खड़े बुजुर्ग किसान को कुचलते हुए पचास मीटर तक पहिए में फंसकर घसीट ले गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।
धन्नी गांव के निवासी शारदा प्रसाद उम्र लगभग 55 वर्ष सुबह शौच के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस को देखकर डिवाइडर पर खड़े हो गए तभी बस अचानक से मोड़कर उन्हें टक्कर मार दी,टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के पहिए में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया और बस का एक्सल टूटते ही बस रांग साइड पहुंच गई, बस रुकते ही चालक व बस में सवार मुसाफ़िर सभी मौके से निकल गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर दो थानों की फोर्स तैनात की गई है ताकि स्थिति बिगड़े नहीं। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि हादसे की जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

– पीएनसी कंपनी ने डिवाइडर पर बिना संकेत के बना दिया कट बना हादसे की वजह
— ग्रामीणों के अनुसार, हाईवे पर पीएनसी कंपनी द्वारा निर्माण कार्य चल रहा है और कंपनी की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। लोगों का कहना है कि कंपनी ने डिवाइडर पर बिना संकेत के कट बना दिया था, जिससे बस चालक भ्रमित हो गया और डिवाइडर से निकालते समय यह दुर्घटना हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, हाईवे पर पीएनसी कंपनी द्वारा निर्माण कार्य चल रहा है और कंपनी की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। लोगों का कहना है कि कंपनी ने डिवाइडर पर बिना संकेत के कट बना दिया था, जिससे बस चालक भ्रमित हो गया और डिवाइडर से निकालते समय यह दुर्घटना हो गई।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

— आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में की तोड़ फोड़,किया नेशनल हाइवे पर चक्का जाम
सुबह शौच के लिए निकले डिवाइड पर खड़े किसान को स्कूली बच्चों को लेकर जा रही प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी,बस की टक्कर से किसान की मौत हो गई, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़ फोड़ की और प्रयागराज कानपुर नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया, जाम सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक ढाई घंटे लगा रहा जिससे कारण कानपुर की तरफ से आ रहे वाहनों को जीरो प्वाइंट चौराहे से रोहा की तरफ से मूरतगंज चौराहे व प्रयागराज से आने वाले वाहनों को मूरतगंज चौराहे से रोही होते हुए जीरो प्वाइंट चौराहे की तरफ भेज कर यातायात बहाल रखा।
