ममलेश्वर मंदिर के शिखर और परिसर में स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना शुरू हुई
खंडवा:कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने ममलेश्वर मंदिर के शिखर क्षेत्र एवं परिसर के अन्य शिव मंदिरों की साफ सफाई कर परिसर में स्थित सभी मंदिरों में पूजा अर्चना विधिवत शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी मंदिरों के पट काफी लंबे समय से बंद किए गए थे। ममलेश्वर परिसर में स्थित सभी मंदिरों की रविवार को साफ सफाई कराकर सोमवार से विधिवत पूजा अर्चना का कार्य शुरू हो गया है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि अब श्रद्धालु ममलेश्वर मंदिर परिसर में मुख्य मंदिर के साथ-साथ परिसर में स्थित सभी शिव मंदिरों में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर सकेंगे। ममलेश्वर मंदिर के शिखर पर जाने वाले मंदिरों का सीढ़ीनुमा रास्ता संकरा है। इसलिए इन मंदिरों में सीमित लोगों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने ममलेश्वर मंदिर परिसर में “ममलेश्वर लोक” की स्थापना का निर्णय लिया है। इससे मंदिर परिसर और अधिक आकर्षक व सुविधा संपन्न बनेगा। उन्होंने बताया कि ममलेश्वर मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं।