Breaking News: हाई कोर्ट से झटका लगने बाद अब DEO ने दिखाई सख्ती
ई अटेंडेंस लगाने पर ही मिलेगा वेतन, जिला शिक्षा अधिकारी
Breaking News: हाई कोर्ट से झटका लगने बाद अब DEO ने दिखाई सख्ती
ई अटेंडेंस लगाने पर ही मिलेगा वेतन, जिला शिक्षा अधिकारी
अब “हमारे शिक्षक” ऐप पर लगानी होगी हाजिरी, तभी मिलेगा वेतन
भोपाल / सतना। हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शिक्षकों पर सख्ती दिखाई है। जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों को अब ई-अटेंडेंस (ऑनलाइन हाजिरी) अनिवार्य रूप से लगानी होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सतना द्वारा जारी आदेश के मुताबिक “हमारे शिक्षक ऐप” पर हाजिरी दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। आदेश में साफ कहा गया है कि जो शिक्षक या कर्मचारी ई-अटेंडेंस नहीं लगाएंगे, उनका वेतन रोका जाएगा।
DEO ने यह भी निर्देश दिए हैं कि संस्थान प्रमुख और प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षकों की ई-अटेंडेंस रोजाना दर्ज हो। यदि किसी कारणवश यह नहीं किया जाता है, तो इसकी जवाबदेही स्वयं संस्था प्रमुख की होगी।
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, कुछ नव-नियुक्त शिक्षकों द्वारा अब तक ई-अटेंडेंस नहीं लगाई जा रही थी, जिस पर 31 अक्टूबर को हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने नाराजगी जताई और तुरंत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।
इस आदेश की प्रतिलिपि आयुक्त लोक शिक्षण मप्र भोपाल, कलेक्टर मैहर सहित सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को भेजी गई है।
शिक्षा विभाग का यह कदम अब शिक्षकों की उपस्थिति व्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
