Breaking News in Primes

सैदाबाद एवं बहरिया में आयोजित चौपाल में उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को दी गई जानकारी

0 5

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजनान्तर्गत विकास खण्ड-सैदाबाद एवं बहरिया में आयोजित चौपाल में उद्यान विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन, ‘‘पर ड्राप मोर क्रॉप‘‘-माइक्रोइरिगेशन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एवं हाईटेक नर्सरी में गुणवत्तायुक्त पौध उत्पादन की विस्तृत जानकारी दी गयी।
पात्रता:-

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में लाभार्थी का आनलाइन पंजीकरण विभागीय डी0बी0टी0 पोर्टल http://dbt.uphorticulture.in पर जाकर पंजीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही लाभार्थी का चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। आनलाइन पंजीकरण कराते हुये स्वयं से सम्बन्धित अभिलेख यथा- 01-फोटो, आधारकार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भू-अभिलेख की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, पंजीकरण पावती आदि संलग्न कर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी विकास भवन, प्रयागराज के कक्ष सं0-85 में उपस्थित होकर जमा कर सकते है।
‘‘पर ड्राप मोर क्रॉप‘‘-माइक्रोइरिगेशन योजनान्तर्गत इच्छुक कृषक के पास स्वंय के नाम वांछित क्षेत्रफल में उपयुक्त भूमि उपलब्ध हो। कृषक को upmip.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।


राजकीय आलू बीज उत्पादन प्रक्षेत्र सैदाबाद, प्रयागराज में विभाग द्वारा हाईटेक नर्सरी संचालित है जहाँ कृषक सब्जी की अगेती खेती हेतु गुणवत्तायुक्त एवं रोग मुक्त सब्जी की बेहन तैयार करा सकते है, जिसके लिए कृषक स्वयं बीज देकर अथवा विभाग द्वारा निर्धारित दर पर पौधे तैयार करा सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!