Breaking News in Primes

रबी मौसम में औद्यानिक फसलों का कृषक कराये बीमा

0 5

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: जनपद के समस्त सम्मानित कृषकों को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में रबी मौसम में औद्यानिक फसलों की बीमा हेतु जनपद में हरी मटर फसल को अधिसूचित किया गया है। हरी मटर हेतु पंजीकरण की तिथि दिनांक 30.11.2025 तक है। संदर्भित फसल हेतु बीमित धनराशि रू0-70,000/- प्रति हे0 है। किसान द्वारा बीमा कराये जाने हेतु जमा किये जाने वाली धनराशि रू0-1750/- प्रति हे0 है। जनपद के हरी मटर की खेती करने वाले इच्छुक कृषक सम्बन्धित बैंक शाखा, सहज जन सेवा केन्द्र, अधिकृत क्रियान्वयक अभिकरण के अधिकृत बीमा मध्यस्थ, अधिकृत डाकखाना अथवा भारत सरकार के पी0एम0एफ0बी0वाई0 पोर्टल (www.pmfby.gov.in) पर निर्धारित समय सीमा में फसलों का बीमा करा सकते है। बीमा हेतु आवश्यक अभिलेख आधार कार्ड बैंक खाता सम्बन्धित प्रपत्र, भूमि स्वामित्व, बटाई प्रमाण पत्र, फसल बुवाई प्रमाण पत्र (स्व सत्यापित) एवं मोबाईल नम्बर है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज विकास भवन कक्ष सं0-86 तृतीय तल में सम्पर्क कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!