Breaking News in Primes

थाना करारी पुलिस टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या के 02वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

0 10

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: थाना करारी पर वादिनी श्रीमती देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद निवासी मोहल्ला नेतानगर कस्बा व थाना करारी जनपद कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 07.11.2025 शामको मेरे छोटे पुत्रों द्वारा मेरे पति दुर्गा प्रसाद व बड़े बेटे ज्ञान सिंह को जमीन बटवारे व बैनामा की बात पर गाली देते हुये बुरी तरह लाठी डण्डो से मारा पीटा गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई, जिसमें आजउपचार के दौरान मेरे पति दुर्गा प्रसाद की मृत्यु हो गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना करारी पर मु0अ0सं0 364/25 धारा 105/115(2)/352/351(3)  बीएनएस पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना करारी पुलिस को निर्देशित किया गया था ।

कार्यवाही का विवरणः-

विवेचना के क्रम में आज दिनांक 09.11.2025 को थाना करारी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों1. विमलेश कुमार 2. विरेन्द्र कुमार पुत्रगण दुर्गाप्रसाद नि0 मु0नेतानगर कस्बा व थाना करारी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की निशां देही पर आला कत्ल दो अदद लकडी के डण्डों को बरामद किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!