Breaking News in Primes

कसरावद का गौरव: ग्राम साटकुर के शिवम् वर्मा बने अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त

0 7

कसरावद का गौरव: ग्राम साटकुर के शिवम् वर्मा बने अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

ग्राम साटकुर के शिवम् वर्मा पुत्र कैलाश वर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2023 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिवम् का चयन अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत) पद पर हुआ है।शिवम् ने इससे पहले एमपीपीएससी 2022 की परीक्षा में कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर पद पर भी सफलता हासिल की थी। मात्र 24 वर्ष की आयु में दो-दो बार प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करना उनकी लगन और प्रतिभा का प्रमाण है।वर्तमान में शिवम् भारतीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर सेवारत हैं। उन्होंने घर पर रहकर तैयारी की और अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।
शिवम् के पिता कैलाश वर्मा, जो कि हाई स्कूल डुल्हार (जिला खंडवा) में शिक्षक हैं, ने अपने पुत्र की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।शिवम् ने होलकर विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर से उच्च शिक्षा प्राप्त की है और उन्हें योग एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के अध्ययन में विशेष रुचि है।उनकी सफलता पर ग्राम में हर्ष की लहर है। ग्राम के मनीष पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, राजेश पाटीदार, रामेश्वर सेन, अनिल उपाध्याय, नरेंद्र पाटीदार तथा परिजन राजू वर्मा, गिरीश वर्मा और महादेव वर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!