*शिव की नगरी सिवनी में मुख्यमंत्री का आगमन — तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे कलेक्टर और एसपी*
लोकेशन — सिवनी
संवाददाता — जिला ब्यूरो चीफ़ मोहित यादव
*9584667143*
सिवनी! मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 नवंबर को शिव की नगरी सिवनी के दौरे पर आ रहे हैं। उनके मुख्य आतिथ्य में राज्यस्तरीय “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हितलाभ वितरण कार्यक्रम” का आयोजन किया जाएगा।
आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने शनिवार को पॉलिटेक्निक मैदान और हेलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज सभागार में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीईओ जिला पंचायत अंजली शाह, एडीएम सुनीता खंडायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यातायात और पार्किंग व्यवस्था, मंच सज्जा, बैठक व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा जैसे सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की गई।
*कलेक्टर शीतला पटले ने निर्देश दिए कि —*
कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित, गरिमामय और समयबद्ध ढंग से हो। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि लाड़ली बहनों एवं आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
फ्रीलांसर जर्नलिस्ट जितेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि जिलेभर से बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएँ इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य जारी है।