Breaking News in Primes

गरोठ भानपुरा क्षेत्रीय विधायक सिसोदिया ने 1 करोड़ 39 लाख से बनने वाले स्कूल का भूमिपूजन कर किया साईकिल वितरण* 

0 36

*गरोठ भानपुरा क्षेत्रीय विधायक सिसोदिया ने 1 करोड़ 39 लाख से बनने वाले स्कूल का भूमिपूजन कर किया साईकिल वितरण*

*लोकेशन भानपुरा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश*

*रिपोर्टर ओम सोनी*

नवीन स्कूल निर्माण के भूमि पूजन एवं साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम

नावली के शासकीय विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया थे। मां सरस्वती की छवि पर माल्यार्पण पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। परंपरानुसार

स्कूल प्रबंधन के द्वारा मुख्य अतिथि विधायक सिसोदिया का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। उसके बाद क्षेत्रीय विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के द्वारा भानपुर तहसील के

ग्राम नावली में 1 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय स्कूल भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसी के साथ ही शासन की योजना के अनुसार विद्यालय के बालक और बालिकाओं को विधायक सिसोदिया के द्वारा पुष्पमालाएं पहनाकर उन्हें साइकिल वितरित की गई। साईकिल पाकर बालक बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।

इस अवसर पर विधायक सिसोदिया ने कहा यह सौगात पठार क्षेत्र में शिक्षा के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा संसाधनों की व्यवस्था बढ़ाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव जिला मंत्री रामसिंह जी चौहान भानपुरा मंडल अध्यक्ष आदित्य मंगलौरिया पूर्व जिला मंत्री अजय तिवारी जिला मंत्री प्रतिनिधि अभिषेक मादलिया, अशोक गोखरू मंडल महामंत्री अनिल राठौड़, देवी सिंह चौहान प्रवेश पिंटू पनियारी नावली सरपंच ललित मीणा मनोज मेघवाल आशीष कलावड़िया राजेश जोशी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन ग्रामवासी उपस्थित रहे।

*फोटो :~ भूमि पूजन कर साईकिल वितरित करते विधायक सिसोदिया*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!