
काम करने के लिए समय नहीं आत्मविश्वास और क्षमता महत्वपूर्ण–लवकेश सिंह
नवनियुक्त नगर अध्यक्ष मझौली ने पूजा अर्चना उपरांत शुभ मुहूर्त पर ग्रहण की अध्यक्ष की कुर्सी।
अरविंद सिंह परिहार सीधी
उक्त बातें नवनियुक्त नगर अध्यक्ष लवकेश सिंह विगत 7 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को शुभ मुहूर्त पर पूजा अर्चना उपरांत मझौली नगर परिषद के अध्यक्ष पद की कुर्सी में आसीन होते हुए मीडिया के सवालों के कि इस पंचवर्षीय योजना का समय बहुत कम लगभग 15–16 महीने बचा है नगर क्षेत्र में विगत 15–16 वर्षों के दौरान कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया गया है जिससे जनता को सुख सुविधा मिल सके बल्कि अतिरिक्त समस्याएं ही परोसी गई है नगर क्षेत्र समस्याओं से भरा हुआ है जनता परेशान है ऐसे में सरकार आप पर भरोसा जताते हुए कांटों से गुथी कुर्सी में आपको बैठाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है क्या कुछ रूपरेखा व कार्य योजना बनाकर काम करेंगे की आप अपने सरकार के मन्सा पर खरे उतर सके। इन सवालों का निर्भीकता पूर्वक जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि काम करने के लिए समय नहीं आत्मविश्वास और कार्य करने की क्षमता महत्वपूर्ण होती है यदि आप आत्मविश्वास के साथ काम करते हैं तो कम समय में भी बहुत सारे काम कर लोगों की समस्याओं का निदान कर सकते हैं मेरा प्रयास रहेगा की मैं कम समय में लोगों की समस्याओं का निदान करते हुए बहुत सारे पुराने अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करते हुए लोगों को सुख सुविधा मिल सके इसके लिए नए कार्य भी चालू करेंगे।
विदित हो कि अगस्त 2022 में हुए अध्यक्ष पद के निर्वाचन को फर्जी करार देते हुए न्यायालय द्वारा शून्य घोषित कर दिया गया था। अध्यक्ष पद का स्थान रिक्त होने पर नगर की कार्य व्यवस्था व समस्याओं को दृष्टतगत रखते हुए मध्य प्रदेश शासन नगरी विकास एवं आवास विभाग द्वारा अध्यक्ष पद के निर्वाचन के समय पार्टी के तरफ से अधिकृत किए गए प्रत्याशी भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला मंत्री वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 6 नगर परिषद मझौली लवकेश सिंह पिता अनियार सिंह गहरवार को नगर अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। जिसका दायित्व निर्वहन करने के लिए आज शुभ मुहूर्त 7 नवंबर दिन शुक्रवार को नगर कार्यालय के पास विराजमान संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुंदर काण्ड पाठ व भंडारा आयोजित कर पूजन अर्चना उपरांत विधि विधान पूर्वक अध्यक्ष पद की पर विराजमान हुए हैं।
अधिकारियों -कर्मचारियों को हिदायत
अध्यक्ष पद की कमान संभालते ही नगर अध्यक्ष नगर परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्य प्रणाली में बदलाव करने की सख्त हिदायत दी गई है अध्यक्ष द्वारा साफ तौर पर कहा गया है कि पूर्व की भांति यदि रवैया रहा तो कोई भी बक्सा नहीं जाएगा। अपने-अपने कर्तव्य दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य करें ताकि सभी पात्र लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। जनता की छोटी-छोटी समस्याओं का निदान हो सके। वार्ड प्रभारी को हिदायत देते हुए कहा गया है कि छोटे-छोटे कार्यों के लिए लोगों को भटकना न पड़े इसके लिए आप लोग स्वयं सर्वे कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों से आवश्यक रिकॉर्ड लेकर उसको लाभान्वित करें। हम देखते हैं कि छोटे से छोटे काम के लिए यहां तक कि आइडी में नाम जुड़वाने कटवाने, नल कनेक्शन, खाद्यान्न पर्ची में नाम जुड़वाने लोगों को कई दिनों तक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है यह अब मुझे देखने सुनने को ना मिले।
इनकी रही प्रमुख उपस्थित
अध्यक्ष पद कुर्सी ग्रहण करते समय प्रमुख रूप से भाजपा पार्टी के मंडल अध्यक्ष मझौली एडवोकेट प्रवीण तिवारी, नगर उपाध्यक्ष उदयभान यादव, विधायक प्रतिनिधि रामसखा शर्मा, पार्षद हिमांशु तिवारी, गोविंद साकेत, सुशीला सिंह, मीना सिंह, पार्वती कोल, पार्षद पति राजेश सिंह , पुष्पेंद्र सिंह आदि के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक पत्रकार,शुभचिंतक समर्थक भारी संख्या में शामिल रहे जहां पर आयोजित भंडारे का प्रसाद ग्रहण पुण्य लाभ प्राप्त किये।