वंदे मातरम्” के 150 गौरवशाली वर्ष पर कौशाम्बी पुलिस ने किया सामूहिक गायन, देशभक्ति के स्वर से गूंज उठा पुलिस कार्यालय
News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को कौशाम्बी पुलिस कार्यालय देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर रहा। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पूरे जनपद में “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस कार्यालय के प्रांगण में हुई, जहाँ एसपी राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण सहित सभीअधिकारी-कर्मचारी एकत्र हुए। इस अवसर पर राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि “वंदे मातरम्” की रचना वर्ष 1875 में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने की थी, जिसे रविन्द्रनाथ ठाकुर ने संगीतबद्ध किया था। यह गीत भारत की स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा बना और आज भी देशवासियों के हृदय में एकता, त्याग और बलिदान का संदेश संचारित करता है।
कार्यक्रम के दौरान सभी पुलिस कर्मियों ने एक स्वर में “वंदे मातरम्” गाकर वातावरण को देशभक्ति से भर दिया। गीत की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा। छात्रा वाणी मालवीय ने मधुर स्वर में इस राष्ट्रगीत की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। पुलिस विभाग ने इस अवसर पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना परिसरों में भी “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन आयोजित करने के निर्देश दिए थे। पूरे जिले में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से किया गया, जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और सराहा। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने “वंदे मातरम्” की भावना को आत्मसात करते हुए देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ हमें त्याग, तपस्या और मातृभूमि के प्रति समर्पण का संदेश देता है। यह केवल अतीत का गौरव नहीं, बल्कि भविष्य की प्रेरणा है।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी- गण भैया संतोष कुमार सिंह, शिवांक सिंह, जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय, अभिषेक सिंह पुलिस लाइन अधिकारीगण, महिला व पुरुष पुलिसकर्मी, एनसीसी कैडेट्स व नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। दिनभर पूरे कौशाम्बी जनपद में पुलिस थानों से लेकर विद्यालयों तक “वंदे मातरम्” की स्वर लहरियाँ गूंजती रहीं, जिससे जिले का वातावरण राष्ट्रभक्ति और एकता के भाव से ओतप्रोत रहा।