Breaking News in Primes

कसरावद में लगी भीषण आग जय स्तंभ चौराहे पर भगवती स्वीट्स जलकर खाक,लाखों का नुकसान

0 2,202

*ब्रेकिंग न्यूज*

 

कसरावद में लगी भीषण आग

 

जय स्तंभ चौराहे पर भगवती स्वीट्स जलकर खाक,लाखों का नुकसान

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

 

आज शुक्रवार सुबह छह बजे नगर के जय स्तंभ चौराहे पर स्थित प्रसिद्ध भगवती स्वीट्स में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, परंतु अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे प्रतिष्ठान को अपनी चपेट में ले लिया और अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।घटना के वक्त दुकान मालिक रामू वर्मा अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे। सुबह धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा सामान नष्ट हो चुका था।आग की लपटों से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल नुकसानी का आंकलन किया जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!