डबल इंजन कि सरकार होने के बावजूद भी देवास शाजापुर सांसद कालापीपल विधानसभा से दूरी क्यों बनाते हैं..?
“कालापीपल विधानसभा के किसी भी कार्यक्रम में नहीं होते उपस्थित”
कालापीपल दैनिक प्राईम संंदेश
संवाददाता (लखन सिंह चन्देल)
कालापीपल।कालापीपल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जीतने वाले कई सांसद अपने बेरुखी रवैये से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं,जिसमें से एक है देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी जो चुनाव जीतने के बाद कालापीपल विधानसभा में शायद एक य दो बार ही आए होंगे,सांसद का लगातार यहां दूसरा कार्यकाल है,लोकसभा चुनाव में कालापीपल विधानसभा की जनता ने अपना अमूल्य वोट देकर शाजापुर जिले की तीनों विधानसभा में से सबसे अधिक मत कलापीपल विधानसभा ने सांसद जी को देखकर विजय बनाया था,मगर जनता द्वारा अपना अमूल्य वोट सांसद महेंद्र सोलंकी को इसलिए दिया था कि दूसरे कार्यकाल में कालापीपल रेल्वे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया जाएगा,लेकिन सांसद महोदय के दूसरे कार्यकाल को एक वर्ष पूर्ण होने वाला है,लेकिन कालापीपल विधानसभा की जनता सांसद महोदय का मुंह”तक”रही है,सांसद जी द्वारा कालापीपल वासियों को कब बड़ी सौगात दी जाएगी,कालापीपल विधानसभा सबसे बड़ी मांग”रेलवे ओवर ब्रिज की है” एवं दूसरी मांग रेल्वे स्टेशन को भारत अमृतय योजना में जोडा जाए, तीसरी मांग कालापीपल में ट्रेनों का स्टापेज किया जाएं, जिसमें भगत की कोठी ट्रेन भी शामिल,मगर सांसद महोदय की कालापीपल वासियों से आखिर क्या बेरुखी है,जो कालापीपल की जनता महोदय से जानना चाहतीं हैं,नेताओं की नूरा-कुश्ती के”चक्कर”में बेचारी जनता को मूल-भूत सुविधा नहीं मिल पा रही है।
“वही कालापीपल विधायक लगे हैं विकास की गंगा बहाने में…!
विधायक घनश्याम चंद्रवंशी प्रतिदिन अपने कार्यालय जनदर्शन कार्यक्रम के मध्यम से जनता की समस्या का निराकरण करते एवं विधानसभा क्षेत्र में जो भी मूल-भूत आवश्यकताएं हैं जैसे बिजली,सड़क,पानी एवं लोगों के बीमारी का उपचर करवाने के लिए सदा जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं,लेकिन विधायक घनश्याम के दीपावली मंगल मिलन समारोह में नहीं आना भी देवास शाजापुर सांसद का जन चर्चा का विषय बना हुआ है।