*मध्य प्रदेश के प्रशस्ति गान, कविता पाठ के साथ शुभकामनाएं दी*
खंडवा।
सद्भावना मंच ने खंडवा सहित समस्त प्रदेश वासियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं।प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सद्भावना मंच के सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि इस अवसर पर संस्थापक प्रमोद जैन ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।हम सब मिलकर ‘विकसित मध्यप्रदेश 2047’ के लक्ष्य को पूरा करेंगे।उपाध्यक्ष पूर्व डीएसपी आनंद तोमर ने भी राज्य की जनता को शुभकामनाएं दीं और प्रदेश के प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की कामना की।देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति के साथ स्थापना दिवस का उत्सव मनाया गया, और शुभकामनाएं दी गई।सद्भावना मंच के संस्थापक प्रमोद जैन,उपाध्यक्ष आनंद तोमर, डॉ ज च चौरे,देवेंद्र जैन,गणेश भावसार,सुरेन्द्र गीते,एन के दवे,कमल नागपाल,ललित चौरे,एम एम कुरैशी,त्रिलोक चौधरी,ओम पिल्ले,अशोक जैन,योगेश गुजराती,राधेश्याम शाक्य,मुरली कोडवानी, सुभाष मीणा,करण लखोरे,और कैलाश पटेल ने हर्ष व्यक्त किया।