News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भजन-कीर्तन, झांकी और प्रसाद वितरण से गूंजा पूरा परिसर
कौशाम्बी: भरवारी नगर स्थित खाटू धाम में शुक्रवार शनिवार रात को बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बाबा के दरबार को फूलों, झालरों और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन और आरती के साथ हुई। दोपहर में प्रसाद वितरण किया गया, वहीं शाम को बाबा की आकर्षक झांकी निकाली गई, जिसमें नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
रात को आतिशबाजी के बीच बाबा खाटू श्याम का विशाल केक काटा गया और जन्मोत्सव की खुशियां मनाई गईं। आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा और पूरा खाटू धाम भक्ति और आनंद के माहौल में डूब गया। इस दौरान भरवारी श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने देर रात खाटू श्याम का जन्म दिन केक काटकर भरवारी दशहरा में बस स्टॉप में मनाया। इसके बाद उनकी शोभायात्रा निकाली और खूब आतिशबाजी की। कार्यक्रम में अमन केसरवानी, गौरव केसरवानी उर्फ मोनू, उपांशु केसरवानी, सुरेश अग्रवाल, दीपक वर्मा, अतुल केसरवानी, नमन अग्रवाल सहित श्याम मित्र मण्डल के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।
आयोजकों ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।