Breaking News in Primes

नई बाजार भरवारी दशहरे मेले के मीना बाजार मेला में महिलाओ ने की जमकर खरीददारी

0 3

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: भरवारी नगर क्षेत्र के नई बाजार भरवारी में ऐतिहासिक दशहरे मेले के आखिरी दिन शनिवार को महिलाओं ने जी भरकर लुत्फ उठाया। मेले में कई आकर्षक चौकियां निकाली गई। जिन्हें देखने के लिए दर्शकों का भारी हुजूम जुटा रहा। आकर्षक सजावट भी लोगों को लुभाती रही। सबसे ज्यादा आनंद बच्चों ने मिकी माउस, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन का लुत्फ उठाया तो वहीं दोपहर में महिलाओं ने मीना बाजार में जमकर खरीदारी की। नई बाजार भरवारी के ऐतिहासिक दशहरा मेले में नई बाजार भरवारी को दुल्हन की तरह सजाया गया था। रोड लाइट व आकर्षक झांकियों की रोशनी से पूरा कस्बा पूरी तरह से रोशन रहा। मेले में देवताओं की झांकियां निकाली गईं। उधर मेले में आए लोगों ने भी मेले का जमकर लुत्फ उठाया। महिलाओं ने मीना बाजार में पहुंचकर अपने लिए सामग्री खरीदी। वहीं बच्चों ने झूले व मेले आदि का आनंद लिया। देर रात तक झांकियां कस्बे में भ्रमण करती रहीं। देवताओं की झांकियों को देखकर मेले में उपस्थित लोगों ने जयकारे भी लगाए।

मीना बाजार में पुरुषों का प्रवेश पूर्णतया निषिद्ध था और वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई थी। मेला के मद्देनजर रखते हुए प्रशासन रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और पीएसी तैनात किए थे और मेले के अंदर खुफिया पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय रही, क्योंकि कई बार मेले में अराजक तत्वों द्वारा गड़बड़ी की गई थी। मेले में एसओ कोखराज चंद्रभूषण मौर्य, उपनिरीक्षक विन्ध्वासिनी, उपनिरीक्षक संतोष कुमार,सिंघिया चौकी प्रभारी अजय कुमार,भरवारी चौंकी प्रभारी विकास सिंह सहित पुलिस के जवान मुस्तैद रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!