Breaking News in Primes

दशहरा दंगल में फ़ाइनल शुभम उत्तराखंड व सेमीफाइनल टेवा के राजेश हुये चैंपियन

0 18

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: भरवारी नगर क्षेत्र में श्रीरामलीला कमेटी नई बाजार भरवारी के ऐतिहासिक दशहरा मेला के दुसरे दिन शनिवार को सिंघिया में इनामी दंगल का आयोजन किया गया। इसमें जनपद व गैर जनपद के पहलवानों ने अपनी कला व कौशल का प्रदर्शन किया । मेला कमेटी की ओर से जीतने वाले पहलवानों को पुरस्कार दिया गया।

सिंघिया में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में जनपद व गैर जनपद के पहलवानों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। पहली कुश्ती महिला पहलवान राखी झूंसी अखाड़ा ने संध्या प्रतापगढ़ को चित्त किया,अमरनाथ पहलवान चायल (55 वर्ष) ने राजेश कौशांबी को चित्त किया।मानसिंह बसोहनी ने लक्ष्मण घाटमपुर को चित्त किया।मनराज काजू ने संदीप प्रयागराज को चित्त किया।मनराज काजू ने संदीप प्रयागराज को चित्त किया।रोहित फतेहपुर को अनुराग टेवा ने चित्त किया।हनुमान गढ़ी अयोध्या के बाबा पहलवान से राजेश टेवा के बीच हुई जिसमे राजेश पहलवान ने बाबा पहलवान को चित्त किया।

सेमीफाइनल में राजेश पहलवान टेवा ने सुनील हमीकपुर को चित्त किया। वही आख़िर में फ़ाइनल मुकाबले में शुभम पहलवान उत्तराखंड से किसी पहलवान ने हाथ नही मिलाए जिससे वो दंगल चैंपियन रहे। रेफरी संतोष नागा, पहलवान राम किशुन तिवारी बम्हरौली,संचालन राम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट ने किया, इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार उर्फ नितुल चौधरी, महामंत्री वेद प्रकाश उर्फ़ डैनी, पुष्पराज करवरिया,अजय सेठ,राम जी,अंकुर, आशीष शुक्ला, मनीष करवरिया सहित कई गणमान्य और हजारों दर्शक मौजूद रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!