बड़ी खबर::देवास में नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
अधिकारी ने एक लंबित प्रकरण के निराकरण के बदले रिश्वत की मांग की थी।
बड़ी खबर::देवास में नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
अधिकारी ने एक लंबित प्रकरण के निराकरण के बदले रिश्वत की मांग की थी।
देवास (मध्यप्रदेश):आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) उज्जैन की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए देवास जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी अधिकारी ने एक लंबित प्रकरण के निराकरण के बदले रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर EOW ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की, जिसमें तहसीलदार को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ा गया।
कार्रवाई के बाद EOW की टीम ने तहसील कार्यालय और अधिकारी के निवास पर भी तलाशी शुरू की है। तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज़ और अन्य सामग्री जब्त की गई है।
इस कार्रवाई से प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है। EOW अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।