Breaking News in Primes

सरदार पटेल जयंती पर सुंद्रेल से कसरावद तक निकली एकता वाहन रैली

0 173

लोकेशन – धामनोद

संवाददाता मोनू पटेल

 

सरदार पटेल जयंती पर सुंद्रेल से कसरावद तक निकली एकता वाहन रैली

 

राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पाटीदार समाज द्वारा एक भव्य “एकता वाहन रैली” का आयोजन किया गया। यह रैली सुंद्रेल से कसरावद तक निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में समाजजनों, युवाओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

सुबह रैली की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और राष्ट्रगान के साथ हुई। समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने एक स्वर में देश की एकता, भाईचारा और अमन का संदेश दिया। जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ती गई, रास्ते में आने वाले कस्बों और गांवों में लोगों ने पुष्पवर्षा और तिलक कर स्वागत किया। ढोल-ढमाकों और जयघोषों से पूरा मार्ग देशभक्ति के रंग में रंग गया।

 

रैली में सैकड़ों वाहनों का काफिला शामिल था—बाइक, कार, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से सजी झांकियों ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाया। जगह-जगह समाजसेवियों ने जलपान की व्यवस्था की और युवाओं ने पटेल जी के जीवन से प्रेरित नारे लगाए—“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “जहां एकता वहां शक्ति”।

इस अवसर पर पाटीदार समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरदार पटेल के आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वही आज हमें प्रेरणा देता है। रैली का समापन कसरावद में हुआ, जहां सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत गाया गया और सरदार पटेल के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!