Breaking News in Primes

हरसूद विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाएं—मंत्री डॉ. विजय शाह अधिकारियों को दिए निर्देश, ग्रामीण क्षेत्रों में करें रात्रि विश्राम और चौपालें आयोजित

0 53

हरसूद विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाएं—मंत्री डॉ. विजय शाह

 

अधिकारियों को दिए निर्देश, ग्रामीण क्षेत्रों में करें रात्रि विश्राम और चौपालें आयोजित

 

खंडवा। प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

 

मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक दिन ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम करें और वहां रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरसूद एवं खालवा क्षेत्र के छात्रावासों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और आवश्यक सुधार करें।

 

बैठक में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, वन मंडल अधिकारी श्री राकेश डामोर, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, जनपद पंचायत खंडवा के सीईओ डॉ. कृष्णा सुशीर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

डॉ. शाह ने कहा कि आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से नियुक्ति के दौरान स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने एसडीएम हरसूद श्री आर.सी. खतेडिया को निर्देश दिए कि खालवा एसडीएम कार्यालय का संचालन नियमित रूप से शुरू किया जाए और सप्ताह में कम से कम दो दिन खालवा कार्यालय में बैठें।

 

मंत्री ने अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो निर्माण एजेंसियां कार्य शुरू नहीं कर रही हैं, उन्हें बदला जाए। साथ ही, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को हरसूद एवं खालवा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कर पंचायतों को हैंडओवर करने के निर्देश दिए।

 

डॉ. शाह ने कहा कि वन विभाग और लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय से क्षेत्र की लंबित सड़कों का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की कार्य में उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!