Breaking News in Primes

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले मुख्य आरोपी अरबाज सहित 07 आरोपी गिरफ्तार हरसूद पुलिस की त्वरित कार्रवाई,सभी आरोपियों को न्यायालय से जेल भेजा गया

0 76

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले मुख्य आरोपी अरबाज सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

 

हरसूद पुलिस की त्वरित कार्रवाई,सभी आरोपियों को न्यायालय से जेल भेजा गया

 

हरसूद (खण्डवा)थाना हरसूद पुलिस ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अरबाज सहित कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल खण्डवा भेजा गया।

 

घटना 29 अक्टूबर 2025 की है, जब सिविल अस्पताल हरसूद से सूचना प्राप्त हुई कि नेहा (मृतिका) ने जहर पी लिया है। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस पर थाना हरसूद में मर्ग क्रमांक 89/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच प्रारंभ की गई।

 

मर्ग जांच के दौरान मृतिका की माता दीपा बाई ने बयान दिया कि 26 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे मोहल्ले का अरबाज उसके घर आया और नेहा से मारपीट करने लगा। दीपा बाई के अनुसार, आरोपी अरबाज लगातार नेहा पर धर्म परिवर्तन कर उससे विवाह करने का दबाव डाल रहा था तथा सगाई तोड़ने के लिए धमकियां दे रहा था। इसी मानसिक प्रताड़ना से दुखी होकर नेहा ने विषपान कर लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

 

मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अरबाज पिता आदत शाह निवासी फोकटपुरा छनेरा के विरुद्ध अप.क्र. 384/25 धारा 108 बीएनएस, 3/5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 एवं 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

 

इसी दौरान मृतिका की मां दीपा बाई ने अलग से रिपोर्ट दी कि 29 अक्टूबर की सुबह 7:30 बजे अरबाज के पिता आदत शाह, भाई साजिम, आसिल, फरदीन, आसिक, मुईन, आसिम, शायना बी और आमरीन ने घर पर आकर जातिसूचक शब्दों से गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी। इस पर थाना हरसूद में अप.क्र. 385/25 धारा 296, 351(3), 191(2) बीएनएस एवं 3(1)(द)(ध), 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री राजेश रघुवंशी एवं एसडीओपी हरसूद श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार राठौर ने टीम गठित कर कार्रवाई की।

 

पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी अरबाज पिता आदत शाह (22 वर्ष) सहित अन्य आरोपियों — साजिम शाह, आदत शाह, सहादत शाह, आसिल उर्फ आसिफ शाह, आसिफ शाह, मोईन उर्फ काला शाह, फरदीन शाह (सभी निवासी फोकटपुरा, छनेरा) — को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को 31 अक्टूबर को विशेष न्यायालय खण्डवा में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल खण्डवा भेज दिया गया।

 

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार राठौर, उनि चंद्रशेखर काड़े, उनि रमेश मोरे, सउनि नानाराम पाटीदार, प्र.आर. वीरसिंह राजपूत, प्र.आर. विनोद सिंह तोमर, प्र.आर. शिवशंकर उपाध्याय, प्र.आर. मंगल सिंह, आर. रोहित साहू, आर. भगवान सिंह, आर. अनिल मेहरा, एवं आर. रामविलास वामने की विशेष भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!