Breaking News in Primes

सद्भावना मंच ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को याद किया*

0 45

*सद्भावना मंच ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को याद किया*

खंडवा।सद्भावना मंच ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया।
सद्भावना मंच के सदस्य कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंच के माली कुआं स्थित कार्यालय में आयोजन हुआ।संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा कि राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सद्भावना मंच उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है।देश भर में लोग भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को आज नमन कर रहे हैं।श्री जैन ने कहा कि पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोकर सच्चे अर्थों में “एक भारत” का निर्माण किया।
“देश की एकता के प्रहरी, लौह पुरुष सरदार पटेल अमर रहें।” के जयघोष के साथ उन्हें याद किया गया।वहीं आयरन लेडी के बारे में कहा कि भारत रत्न इंदिरा जी की दबंगता आज भी प्रासंगिक है।वे देश की तीसरी और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं,जिन्हें 1966 से 1977 और फिर 1980 से 1984 तक देश का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है।देशहित में उनके निर्णय चर्चा का विषय बनते थे, वहीं उनके कार्यकाल में विपक्ष को भी भरपूर सम्मान मिला।पूर्व डीएसपी आनंद तोमर सहित कई सदस्यों ने इन दोनों शख्सियतों के संस्मरण सुनाए।
सद्भावना मंच के संस्थापक प्रमोद जैन,उपाध्यक्ष पूर्व डीएसपी आनंद तोमर,ज च चौरे,देवेंद्र जैन,सुरेन्द्र गीते,गणेश भावसार,त्रिलोक चौधरी,ललित चौरे ,कमल नागपाल,एन के दवे,मुरली कोडवानी,ओम पिल्ले,सतीश मुदीराज,एम एम कुरैशी,,राधेश्याम शाक्य,करण लखोरे,कैलाश पटेल आदि उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!