फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, प्रशासन ने जारी की साइबर सुरक्षा एडवाइजरी
अब कलेक्टर की DP का दुरुपयोग कर रहे ठग, धार प्रशासन ने सभी को किया अलर्ट
फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, प्रशासन ने जारी की साइबर सुरक्षा एडवाइजरी
अब कलेक्टर की DP का दुरुपयोग कर रहे ठग, धार प्रशासन ने सभी को किया अलर्ट
फर्जी कॉल, फर्जी DP, धार में बढ़ी साइबर ठगी की घटनाएं, अधिकारी भी बने निशाना
कलेक्टर की फोटो लगाकर की ठगी की कोशिश, जिला प्रशासन ने जारी की साइबर फ्रॉड एडवाइजरी
धार। जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां अज्ञात व्यक्ति ने धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की फोटो (DP) लगाकर सरकारी अधिकारियों से ठगी की कोशिश की। इस मामले के बाद जिला प्रशासन ने नागरिकों और अधिकारियों को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।
जानकारी के अनुसार, डही के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) को एक अज्ञात नंबर +84916423486 से व्हाट्सऐप संदेश प्राप्त हुआ। इस नंबर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की प्रोफाइल फोटो लगी हुई थी, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि संदेश स्वयं कलेक्टर द्वारा भेजा गया है। हालांकि, संदेश की भाषा और व्यवहारिक शैली देखकर बीएमओ को शक हुआ कि यह किसी साइबर ठग की हरकत है।
बीएमओ ने तत्परता दिखाते हुए इस बात की सूचना कुक्षी एसडीएम विशाल धाकड़ को दी। जांच के दौरान पाया गया कि यह नंबर भारतीय नेटवर्क का नहीं है, बल्कि किसी विदेशी नेटवर्क से संचालित हो रहा है। एसडीएम ने बीएमओ को तत्काल नंबर ब्लॉक करने और अन्य अधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए।
प्रशासन ने नागरिकों से की अपील
जिला प्रशासन ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, व्हाट्सऐप संदेश या लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें। साथ ही, किसी भी अज्ञात व्यक्ति या प्रोफाइल की पहचान सत्यापित किए बिना उस पर भरोसा न करें।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि यह घटना साइबर अपराध के बढ़ते स्वरूप को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि “सरकारी अधिकारियों और आम नागरिकों दोनों को साइबर सतर्कता अपनानी चाहिए। सावधानी ही सुरक्षा है।”
जिला प्रशासन ने इस घटना के बाद साइबर सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जिले में साइबर जागरूकता अभियान को और सशक्त बनाया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
मुख्य बिंदु:
धार कलेक्टर की DP लगाकर ठगी की कोशिश
विदेशी नंबर से आया था व्हाट्सऐप संदेश
बीएमओ ने दिखाया सतर्कता, तुरंत की शिकायत
जिला प्रशासन ने जारी की साइबर फ्रॉड एडवाइजरी
नागरिकों से अपील – किसी भी संदिग्ध संदेश या कॉल से रहें सावधान
