Breaking News in Primes

मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलायी शपथ

0 5

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार को गांधी सभागार में भारत रत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने गांधी सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी।

‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।’’

इस अवसर पर अपर आयुक्त श्रीमती रत्नप्रिया, श्रीमती जयजीत कौर सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!