*ब्लॉक के अतिथि शिक्षकों को जुलाई माह का नहीं मिला मानदेय, रैली निकालकर कलेक्टर ,तहसीलदार, बीईओ के नाम सौंपा ज्ञापन*
*झिरन्या। खरगोन*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*ब्लॉक के अतिथि शिक्षकों को जुलाई माह का नहीं मिला मानदेय, रैली निकालकर कलेक्टर ,तहसीलदार, बीईओ के नाम सौंपा ज्ञापन*
_ब्लॉक में हर माह रहती हैं मानदेय की विसंगति…_
*झिरन्या ।* आकांक्षी ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय स्कूलों में अध्यापन कार्य करवाने वाले अतिथि शिक्षकों ने शुक्रवार को विकास खंड शिक्षा अधिकारी के नाम नगर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा । जनजातीय कार्य विभाग का 16 जुलाई को आदेश जारी हुआ । ब्लॉक के अतिथि शिक्षकों का स्कूलों में 18 जुलाई को एसएमसी की बैठक एवं साथ ठहराव-प्रस्ताव के साथ जॉइनिंग दी गईं । संस्था प्रमुखों द्वारा जुलाई माह की उपस्थिति भी जनशिक्षकों के माध्यम से संकुलों तक पहुँचाई गईं । किंतु जुलाई माह का मानदेय आज दिनाँक तक अतिथि शिक्षकों को नहीं मिला । बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकों ने एकत्रित होकर बीईओ कार्यालय में जमकर नारेबाजी की । ज्ञापन के दौरान बीईओ एम एम महाजन अनुपस्थित पाए गए । संघ से जुड़े अतिथि शिक्षकों ने जब बीईओ से मोबाईल पर वेतन संबंधी चर्चा करनी चाही तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया । जिससे अतिथि शिक्षक काफ़ी देर तक परेशान होते रहें । बीईओ की अनुपस्थिति में ज्ञापन लेखापाल को सौंपा गया । ज्ञापन के दौरान ब्लॉक अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, उपाध्यक्ष संतोष भालसे, मीडिया प्रभारी अरविन्द वर्मा, तुकाराम कनोजे, सुधीर वासुरे,अशोक राठौर, नीलेश साहू, सुनील यादव,योगेंद्र साउद, स्नेहलता भंडोले ,पिंकी पँवार,सलिता खतवासे, राधा वोरे सहित बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक उपस्थित थे ।
*झिरन्या। संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*