Breaking News in Primes

*श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व भवानी मंडी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा साथ ही होंगे कई आयोजन*

0 27

*श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व भवानी मंडी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा साथ ही होंगे कई आयोजन*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
सिख धर्म के संस्थापक जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व 5 नवंबर को भवानी मंडी में समूह संगत द्वारा पूरे उत्साह,श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्री गुरु नानक देव जी के सिद्धांत—”इक ओंकार, सतनाम” (एक परमात्मा, सत्य उनका नाम), सत्य, सेवा, समानता, और मानवता के प्रचार-प्रसार को समर्पित यह आयोजन सभी समुदायों को एकता के सूत्र में बांधने का अवसर प्रदान करेगा भवानीमंडी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक सरदार दर्शन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के निमित्त हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभात फेरी 23 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है जिसमें समूह गुरु नानक नाम लेवा संगत, सिक्ख और सिंधी समाज उत्साहपूर्वक भाग ले रहा है प्रभात फेरी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ और शब्द कीर्तन का गायन करते हुए संगत नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती है। इस दौरान दीपमाला, अरदास और प्रसाद वितरण के साथ संगत का जोश और श्रध्दा देखते ही बनता है।
2 नवंबर को प्रभात फेरी एक भव्य नगर कीर्तन के रूप में आयोजित होगी यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर सिंधी मोहल्ला, हॉस्पिटल चौराहा, स्टेशन चौराहा, बालाजी चौराहा, संस्कृत स्कूल से नेहरू पार्क होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगा। पंज प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन सवारी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगी। सभी संगत से अनुरोध है कि इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर गुरु महाराज की खुशियाँ प्राप्त करें।
3 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ प्रारंभ होंगे जिसकी समाप्ति 5 नवंबर को गुरु नानक देव जी के उपदेशों और सरबत के भले की अरदास के साथ होगी। इस अवसर पर शबद कीर्तन, कथा और गुरमत विचारों के विशेष दीवान सजाए जाएंगे जो संगत को गुरु जी के संदेश—नाम जपो, किरत करो, वंड छको (ईश्वर का नाम जपें, मेहनत करें, और बांटकर खाएं) के लिए प्रेरित करेंगे।
5 नवंबर की रात्रि को बच्चों के लिए विशेष कवि दरबार का आयोजन होगा जिसमें बच्चे गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों और उनके जीवन को काव्य पाठ के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। इस दीवान की समाप्ति के बाद भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी होगा, जो इस उत्सव की भव्यता को और बढ़ाएगा। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा भवानीमंडी के प्रधान सरदार प्रीतपाल सिंह ने संगत से अपील करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व सिख धर्म के मूल सिद्धांतों—सत्य, सेवा, और समानता का प्रतीक है। गुरु जी ने हमेशा मानवता को एकता, प्रेम, और निःस्वार्थ सेवा का संदेश दिया है उन्होंने भवानीमंडी की समूह संगत और सभी समुदायों से अनुरोध किया कि इस पावन अवसर पर हो रहे समस्त आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में प्रेम और भाई चारे को बढ़ावा दें।
*फोटो :~ सुबह प्रभात फेरी में नगर संगत*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!