Breaking News in Primes

बालकधाम से प्रभात फेरी का हुआ शुभारंभ, धन गुरुनानक सारा जग तारिया के गगनभेदी जयकारों से क्षेत्र हुआ गुंजायमान

0 2

 

खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित बालकधाम गुरुद्वारा प्रमुख स्वामी माधवदास उदासी जी के सानिध्य में सूफी संत गुरु नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव के दौरान गुरूवार प्रात: 5 बजे से प्रभात फेरी निकाली गई। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि प्रातः विशाल प्रभातफेरी सिंधी कॉलोनी एवं टैगोर कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से श्री गुरुनानक देव जी के जस गान एवं श्री झूलेलाल जी के संगीतमय गीत, भजनों एवं पजड़ों के साथ गगनभेदी जयकारों के साथ निकली। प्रथम दिवस प्रभातफेरी के सिंधी कॉलोनी गली नं 03 में पहुंचे पर व्दारकादास लखानी परिवार द्वारा गगनभेदी आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा से प्रभातफेरी का भव्य स्वागत कर स्वामी माधवदास जी का शाल पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान स्वामी माधवदास उदासी, हरू आसवानी, बाबू जेठवानी द्वारा गीतों, भजनों, पन्जड़ों की संगीतमय प्रस्तुति के मध्य श्रद्धालुजन जमकर झूमे। पल्लव पश्चात प्रसादी का वितरण हुआ। इस मौके पर शंकर मिहानी, मयूर, जेठवानी, निर्मल मंगवानी, हरू आसवानी, जेठानंद जेठवानी, महेश मंगवानी, किशन चंद ज्ञानचंदानी, व्दारकादास लखानी आदि सहित बड़ी संख्या में बालक माता बहनों सहित समाजजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!