Breaking News in Primes

*निबन्ध प्रतियोगिता में सफलतम प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित*

0 3

*कॉफी विद डीईओ कार्यक्रम आयोजित हुआ*
*निबन्ध प्रतियोगिता में सफलतम प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
30 अक्टूबर विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित की गई निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के सम्मान हेतु गुरूवार को मिनी सचिवालय के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ के साथ कॉफी विद डीईओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 8 सितम्बर को ‘‘मतदाता शिक्षा महत्वपूर्ण है’’ विषय पर कॉलेज ईएलसी के माध्यम से आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे ग्राम गादिया निवासी निर्मल कुमार जो कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़ में प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हैं एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौमहला की तृतीय वर्ष की छात्रा दीक्षा झाला को निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राठौड़ ने बच्चों को मतदाता जागरूकता एवं इसके महत्व के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता का जागरूक होना अति आवश्यक है। मतदाता को उसके मत की उपयोगिता एवं निर्वाचन में खड़े होने वाले प्रत्याक्षी के बारे में विस्तृत जानकारी होना जरूरी है, तभी वह अपने व अपने समाज के लिए उपयुक्त प्रत्याक्षी का चुनाव कर सकेगा।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को भविष्य में बेहतर करियर के चुनाव एवं उसके लक्ष्यों की प्राप्ति के बारे में मागदर्शन दिया साथ ही बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता, आगामी शिक्षा और करियर संबंधी प्रश्न जिला निर्वाचन अधिकारी से पूछे गए जिनका उन्होंने सुगमता से प्रत्युत्तर देकर बच्चों की जिज्ञासाओं को दूर किया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, स्वीप के सह प्रभारी जीतमल नागर सहित निर्वाचन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।
*फोटो :~ कार्यक्रम में कलेक्टर बच्चों को सम्मानित करते*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!