लोकेशन //खलघाट धार
रिपोर्टर//चेतन शर्मा खलघाट
*स्कूल भवन की निर्माणाधीन दीवार तोड़ी*
*खलघाट/* समीप ग्राम मोरगड़ी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय में चल रहे स्कूल भवन में निर्माणाधीन दीवार बनाई थी किसी अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दी। घटना मंगलवार देर रात का मामला है स्कूल प्राचार्य व शिक्षकों ने बताया कि स्कूल भवन के आस पास बॉउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन मंगलवार की बीती रात्रि को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर निर्माणाधीन दीवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है। वही पूर्व में भी अज्ञात शरारती तत्वों ने स्कूल परिसर में बने पेयजल मुकीट को तोड़ दिया था। जिसकी शिकायत हमने थाना धामनोद पुलिस में की थी। वही आज वापिस स्कूल परिसर में अज्ञात तत्वों निर्माणाधीन दीवार को नुकसान पहुँचाया गया। जिसको लेकर थाना धामनोद में आवेदन प्रस्तुत किया वही पुलिस प्रशासन से मांग है जल्द से जल्द अज्ञात तत्वों की पहचान कर उचित कार्यवाही की जाए ताकी भविष्य में कभी भी ऐसी गलती ना करे।
*इन्होंने क्या कहा*
*1/* ग्राम पंचायत मोरगाड़ी सरपंच से मिली जानकारी मे बताया कि छोटे-छोटे बच्चों की स्कूल का बाउंड्रीवॉल का निर्माण चल रहा है। किसी अज्ञात शरारती तत्व ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर उसे तोड़ दी मेरी मांग है कि उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होना चाहिए।
*सोहन कन्नौज*
*सरपंच ग्राम पंचायत मोरगड़ी*
फोटो 01,02,03