अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही। 11,92,394 (ग्यारह लाख बान्नवे हजार तीन सौ चौरानवे रुपये मात्र) की होगी अर्थ दंड वसूली।
अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही।
11,92,394 (ग्यारह लाख बान्नवे हजार तीन सौ चौरानवे रुपये मात्र) की होगी अर्थ दंड वसूली।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन तथा जिला खनिज अधिकारी कपिलमुनि शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज विभाग द्वारा जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु सघन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। प्रभारी खनि निरीक्षक देवेंद्र महोबे एवं शिशिर यादव के नेतृत्व में की जा रही कार्रवाई के दौरान दिनांक 9 सितम्बर 2025 से 29 अक्टूबर 2025 तक क्षेत्र भ्रमण एवं जांच के दौरान कुल 22 वाहन एवं मशीनें जप्त की गई हैं, जिनमें 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली मुरूम, 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली गिट्टी, 2 हाईवा रेत, 6 ट्रक कोयला, 4 डंपर रेत तथा 2 जेसीबी मशीन मुरूम शामिल हैं।
खनिज विभाग द्वारा इन सभी प्रकरणों में कुल रूपये 11,92,394 (ग्यारह लाख बान्नवे हजार तीन सौ चौरानवे रुपये मात्र) का अर्थदंड प्रस्तावित करते हुए प्रकरण कलेक्टर जिला सीधी के समक्ष प्रस्तुत किए गए। इनमें से 14 प्रकरणों में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सीधी द्वारा मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उक्त राशि अधिरोपित कर वसूल की गई है, जिसे शासकीय कोष में जमा कराया गया है। शेष प्रकरणों में कार्यवाही न्यायालय कलेक्टर के यहां प्रचलनशील है।
खनिज विभाग द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न स्थलों से खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की प्राप्त शिकायतों पर निरंतर नजर रखी जा रही है। ऐसे स्थानों पर छापामार कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि अवैध खनन पर पूर्ण रूप से नियंत्रण स्थापित किया जा सके।