News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज श्री सत्र प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम की देखरेख में केंद्रीय कारागार नैनी, प्रयागराज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में बी.बी.एस. कॉलेज ऑफ लॉ, प्रयागराज के विधि संकाय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर के दौरान छात्रों ने निरुद्ध बंदियों से मुलाकात कर उन्हें उनके विधिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता एवं विभिन्न विधिक योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
कॉलेज की ओर से एल.एल.बी. द्वितीय वर्ष के छात्र मिस्टर फ्रेशर मोहम्मद यूसुफ एवं मिस फ्रेशर श्रुति त्रिपाठी, साथ ही शिखा दुबे, योगेंद्र, देवेंद्र, तैय्यब, स्वयंम सहित संपूर्ण टीम मौजूद रही। कार्यक्रम में डॉ. बी.पी. सिंह (प्रबंधक, बी.बी.एस. कॉलेज ऑफ लॉ), एच.ओ.डी. मानस त्रिपाठी सर तथा डी.एल.एस.ए. सचिव दिनेश कुमार गौतम भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आई.पी.एस. विजय विक्रम सिंह, डिप्टी जेलर के.बी. सिंह एवं वंदना जायसवाल ने भी बंदियों को जेल में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं सुधारात्मक उपायों की जानकारी दी।
सचिव श्री दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निरुद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है तथा महिला अधिकार, बाल अधिकार एवं सामाजिक न्याय से संबंधित विषयों पर समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग तक न्याय की पहुँच सुनिश्चित की जा सके।