*उप कारागृह भवानीमंडी का किया निरीक्षण*
*ब्लॉक संवारा ओम सोनी* 
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार अति. जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ श्रीमती शशि गजराना द्वारा आज दिनांक 28 अक्टूबर को उप कारागृह भवानीमंडी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों को दिये जाने वाले भोजन, नाश्ता, कैंटीन सुविधा एवं चिकित्सकीय सुविधाओ के सम्बन्ध मे जानकारी ली तथा उपस्थित बन्दीयों से उन्हे मिल रही सुविधाओ के बारे मे चर्चा एवं उनके प्रकरणों तथा जमानत याचिकाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कारागृह एवं बैरकों में साफ. सफाई, बैरकों की स्थिति का भी जायजा लिया एवं कारागृह परिसर मे समुचित साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ऐसे बन्दी जो निःशुल्क विधिक सहायता की पात्रता रखते हो एवं पैरवी के लिए स्वयं के स्तर पर अधिवक्ता नियुक्त करने में असमर्थ हैं उन बंदियों के विधिक सहायता के प्रार्थना पत्र भरवाये गये एवं सम्बन्धित को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कारागृह मे स्थापित विधिक सहायता क्लिनिक का भी निरीक्षण किया एवं संधारित पत्रावलीयों एवं रजिस्टरो को भी जाँचा गया।
वक्त निरीक्षण उपकारागृह मे 59 बंदी उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान उप कारागृह प्रभारी लक्ष्मीनारायण, आशुलिपिक राजेंद्र सिंह, कनिष्ठ सहायक अंकित शर्मा, राकेश, कमलेश एवं जेल में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही उन्होंने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्यन एवं अधिक से अधिक प्रकरणों को मध्यस्थता हेतु रेफर करने के सम्बन्ध में भवानीमंडी न्यायिक अधिकारीगण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री गौरव शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रोहित सक्सेना एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री शहनाज खान के साथ विस्तृत चर्चा भी की।
*फोटो :~ उप कारागृह का निरीक्षण करती सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़*