भोपाल और आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट
देखिए मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में मौसम की सक्रियता
भोपाल, 28 अक्टूबर: मौसम विभाग ने भोपाल और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 24 घंटों में चंबल-ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
विभाग ने चेतावनी दी है कि 29 और 30 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के छह जिलों—सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और सिंगरौली—में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के कारण इन जिलों में नदियों का जल स्तर बढ़ने और जलभराव की आशंका बनी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते दिन श्योपुर और शिवपुरी जिलों में झमाझम बारिश हुई थी, जिससे वहां का तापमान भी सामान्य से कुछ कम दर्ज किया गया।
विशेषज्ञों ने नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जलभराव और सड़क पर फिसलन को देखते हुए विशेष रूप से यात्रियों और वाहन चालकों को अतिरिक्त ध्यान रखना चाहिए।