यातायात थाना बैतूल का एसपी वीरेंद्र जैन ने किया औचक निरीक्षण
थाना व्यवस्था, साफ-सफाई और अभिलेख संधारण पर दिए निर्देश
यातायात थाना बैतूल का एसपी वीरेंद्र जैन ने किया औचक निरीक्षण
थाना व्यवस्था, साफ-सफाई और अभिलेख संधारण पर दिए निर्देश
बैतूल, 28 अक्टूबर 2025।जिले के पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन ने आज प्रातः यातायात थाना बैतूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की समग्र व्यवस्थाओं, जप्ती सामग्रियों की स्थिति, साफ-सफाई और अभिलेख (रजिस्टर) संधारण का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण उपरांत एसपी जैन ने यातायात थाना में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को एकत्र कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा उनकी समस्याओं को सुना।
एसपी जैन ने कहा —जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना यातायात पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी एवं सजगता के साथ करें।”
उन्होंने आगे निर्देश दिए कि शहर के मुख्य मार्गों, व्यस्त चौराहों, बाजार क्षेत्रों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के आसपास यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखा जाए। साथ ही, समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहन, संशोधित साइलेंसर वाले वाहन तथा चोरी के संदेहास्पद वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
एसपी जैन ने उपस्थित कर्मचारियों को उत्तम वेशभूषा, अनुशासन, विनम्र व्यवहार के साथ-साथ ईमानदारी एवं कठोरता के संतुलन से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता से शालीनता एवं सहयोगपूर्ण व्यवहार रखते हुए नियम उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई करें, ताकि जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे।
निरीक्षण के दौरान यातायात थाना प्रभारी सूबेदार गजेन्द्र, यातायात थाना का समस्त स्टाफ एवं आरवीएन सुरक्षा केंद्र का स्टाफ उपस्थित रहा।