*7 ग्राम 44 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं 1 किलो 415 ग्राम संदिग्ध पदार्थ के साथ 02 गिरफ्तार* *ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
*7 ग्राम 44 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं 1 किलो 415 ग्राम संदिग्ध पदार्थ के साथ 02 गिरफ्तार*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी* 
अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक झालावाड़ अमित कुमार के द्वारा सभी थाना क्षेत्रों पर थाना अधिकारियों को दिए गए निर्देशों को लेकर भवानीमंडी थाना पर टीम का गठन किया गया था जिसको लेकर की गई कार्यवाही में 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
जानकारी देते हुए थानाधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 ग्राम 44 मिलीग्राम स्मैक के साथ 01किलो 415 ग्राम संदिग्ध पदार्थ को जप्त किया गया साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक मोटरसाईकिल RJ17SR2405 को भी जप्त करने में सफलता मिली है।
रविवार को मुखबिर की सूचना पर प्रेमकुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत भवानीमंडी के निकटतम सुपरविजन एवं रमेशचंद थानाधिकारी भवानीमंडी के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा दुधाखेडी रोड नारायण खेडा तिराहा पर गश्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुये 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर्चउनके कब्जे से 7 ग्राम 44 मिलीग्राम स्मैक एवं 01 किलो 415 ग्राम संदिग्ध पदार्थ जप्त किया गया साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक मोटर साईकिल होण्डा ड्रीम युगा RJ17SR2405 को भी जप्त किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1-बदन सिंह पुत्र राघु सिंह जाति सोन्धिया राजपूत उम्र 39 साल निवासी दांत. 2 – कालू सिंह पुत्र करण सिंह जाति सोन्धिया राजपूत उम्र 36 साल निवासी दांता पुलिस थाना पिडावा जिला-झालावाड (राज.)
*टीम में सराहनीय कार्य*
टीम में थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीणा के साथ आरक्षक चूरामन, महेश, सुखदेव, हरिराम दिनेश कुमार चालक का सराहनीय कार्य रहा।
*फोटो :~ पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपी*