Breaking News in Primes

5 अपंजीकृत चिकित्सकों की क्लिनिक सील की गई ,1 चिकित्सक को नोटिस जारी किया गया

0 170

5 अपंजीकृत चिकित्सकों की क्लिनिक सील की गई ,1 चिकित्सक को नोटिस जारी किया गया


 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी.जुगतावत ने बताया कि कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देषन में खण्डवा जिले के अपंजीकृत चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिये अभियान ब्लाक स्तरीय टीम द्वारा चलाया जा रहा है । इसी क्रम में रविवार को मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया व तहसीलदार श्री महादेव राठौर उनकी टीम द्वारा ग्राम अमलपुरा में अपंजीकृत चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें ग्राम अमलपूरा में बी. ई. एम. एस. डॉक्टर गोविंद कुमार राय एलोपैथिक दवाई का उपयोग करते हुए पाए गए उनके क्लीनिक सील कर दी गई है। इसके अलावा छैगांवमाखन ब्लॉक में बी.एम.ओ. डॉ योगेष सोनी व नायब तहसीलदार षीतल रणदा द्वारा ग्राम बरूड में बी.ई.एम.एस. श्री मुकेश गुप्ता की क्लीनिक में एलोपैथिक दवाइयां मिलने पर क्लीनिक सील की गई और ग्राम अत्तर में अपंजीकृत चिकित्सक श्री विष्वास का क्लीनिक सील की गई । खालवा ब्लाक के ग्राम पाडल्या एवं मेढापानी में श्री.रणजीत सेन व श्री योगेष यादव की क्लिीनक बी.एम.ओ. डॉ शैलेन्द्र कटारिया एव ंनायब तहसीलदार श्री विनोद यादव द्वारा सील की गई । इसी प्रकार विकासखण्ड हरसूद में श्री मनोज गुजराती डी.एच.एम.एस. पंजीकृत चिकित्सक द्वारा ऐैलोपेथिक दवाई से ईलाज करने पर बी.एम.ओ. डॉ. आषीषराज मिश्रा एवं तहसीलदार श्री सुरेष बामनिया द्वारा नोटिस जारी किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी जुगतावत ने नागरिकों से अपील की है कि पंजीकृत चिकित्सक व सरकारी हॉस्पिटल में ही इलाज करवाइए,फर्जी चिकित्सक से इलाज बिल्कुल न करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में अपंजीकृत चिकित्सकों पर यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!