खरगोन कलेक्टर के नाम से फर्जी मैसेज भेज रहे हैं हैकर
वियतनाम नंबर से साइबर ठगी की कोशिश, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
खरगोन कलेक्टर के नाम से फर्जी मैसेज भेज रहे हैं हैकर
वियतनाम नंबर से साइबर ठगी की कोशिश, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
खरगोन। जिले में साइबर अपराधियों की नई करतूत सामने आई है। हैकरों ने खरगोन कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के नाम से फर्जी मैसेज भेजकर ठगी की कोशिश की है। वियतनाम के अज्ञात नंबर +84 339410118 से ये संदेश भेजे जा रहे हैं, जिनमें खुद को कलेक्टर बताकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है।
जांच में पता चला है कि इस नंबर के पीछे सतना जिले के कुछ हैकर शामिल हो सकते हैं, जो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की पहचान का दुरुपयोग कर रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कलेक्टर भव्या मित्तल का केवल एक ही आधिकारिक नंबर +91-7587980900 है। इसके अलावा किसी अन्य नंबर से आने वाली कॉल या मैसेज को फर्जी मानें।
राज्यभर में अधिकारियों को भेजे गए फर्जी मैसेज
सूत्रों के अनुसार, पिछले दो दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टरों को भी इसी तरह के फर्जी संदेश मिले हैं। ठग प्रशासनिक अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग कर लोगों को भ्रमित करने और आर्थिक ठगी की कोशिश कर रहे हैं।
प्रशासन ने इस मामले की जानकारी साइबर सेल और पुलिस विभाग को दी है। साथ ही सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश का जवाब न दें। ऐसा कोई भी मामला सामने आने पर तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन या साइबर सेल को सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
मुख्य बातें
वियतनाम नंबर +84 339410118 से भेजे जा रहे हैं फर्जी मैसेज।
हैकर खुद को कलेक्टर भव्या मित्तल बताकर कर रहे हैं धोखाधड़ी की कोशिश।
आधिकारिक नंबर +91-7587980900 के अलावा किसी अन्य नंबर से संपर्क न करें।
साइबर सेल और पुलिस को दी गई सतर्कता की सलाह।
