“रथ यात्रा के दिन घर से जेवरात चोरी करने वाला आरोपी किरंदुल पुलिस के गिरफ्त में”
“04 नग सोने के सिक्के व एक सोने के चैन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार”
किरंदुल: नगर में रथ यात्रा का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते है। इस वर्ष भी दिनांक 26.06.2025 को किरंदुल में को रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नगर के भक्त परिवार सहित भारी संख्या में शामिल हुए। और कई मोहल्ले पूरी तरह खाली रहे। जिसका फायदा उठाते हुए, आरोपी ने रथयात्रा के दिन शाम करीबन 7.30 से 8.30 बजे के मध्य घर के खिड़की के राड को मोड़कर घर अंदर घुसकर सोने के सिक्के व सोने के जेवरात चोरी की।जिसकी शिकायत एम भगवती बाबू द्वारा दर्ज करवाने पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 305(ए), 331(4) BNS पंजीबद्ध किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी की पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी किरन्दुल कपिल चंद्रा के पर्यवेक्षण में प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी किरदुल संजय यादव के नेतृत्व में आरोपियों की पता तलाश हेतु गांव एवं आसपास मुखबीर लगाया गया अज्ञात आरोपियों की पता तलाश दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति एनएमडीसी वाले सिक्के को बेचने का प्रयास कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु टीम दंतेवाड़ा पहुंचकर संदिग्ध किशन सोना उर्फ क्राईम पिता जौवन कुमार सोना उम्र 21 वर्ष निवासी रेल्वे कालोनी दंतेवाड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने दोस्त द्वारा किरन्दुल में रथयात्रा के दिन सोने के जेवरात व सिक्के चोरी कर लाना जिसे बेचने के लिये अपने पास छिपाकर रखना व खरीददार ढूंढना स्वीकार किया। आरोपी से सोने के 04 नग सिक्के ( 01 नग 20 ग्राम, 01 नग 10 ग्राम, 02 नग 05 ग्राम का) व 01 नग सोने का चैन बरामद कर जप्ती कर दिनांक 23.10.2025 को गिरफ्तारी की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई है। मामले में एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जारी है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक लीलाराम गंगबेर, प्र0 आर0 हरि सिन्हा, आरक्षक धनंजय गंजीर, सुभाष प्रसाद, देवलाल सिदार, विक्रांत साहू की मत्वपूर्ण भूमिका रही।