खंडवा:पूर्व छात्रों ने याद किए बचपन के सुनहरे पल
सरस्वती शिशु मंदिर आनंद नगर में भव्य पूर्व छात्र मिलन समारोह संपन्न
खंडवा:पूर्व छात्रों ने याद किए बचपन के सुनहरे पल
सरस्वती शिशु मंदिर आनंद नगर में भव्य पूर्व छात्र मिलन समारोह संपन्न
खंडवा:आनंद नगर, 25 अक्टूबर 2025 सरस्वती शिशु मंदिर, आनंद नगर में आज भावनाओं और स्मृतियों से भरा पूर्व छात्र मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों पूर्व छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए और सभी ने अपने बचपन के सुनहरे पलों को याद करते हुए विद्यालय के प्रति अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं।
इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व आचार्या दीदी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने शिक्षण काल के संस्मरण साझा करते हुए कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कारों की पाठशाला है, जहाँ से विद्यार्थियों को जीवन की दिशा मिलती है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में
आदरणीय दिलीप जी सपकाले, आदरणीय तेजकरण जी पवार, आदरणीय चंद्रशेखर जी मिश्रा, आदरणीय रवि जी चोरे, आदरणीय अमृतपाल जी चावला, तथा आदरणीय रविंद्र जी चांडक ने अपने विचार रखे और विद्यालय परिवार को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र जोशी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी चंदेल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “पूर्व छात्रों का यह स्नेह मिलन विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। यह हमारे संस्कारों की निरंतरता का प्रतीक है।
कार्यक्रम में गीत-संगीत, स्मृति-वाचन और संवाद सत्र जैसे विभिन्न आयोजन हुए, जिनमें सभी पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह मिलन समारोह न केवल स्मृतियों का उत्सव रहा, बल्कि गुरु-शिष्य संबंध की अमर परंपरा को पुनः जीवंत करने का एक सुंदर प्रयास भी साबित हुआ।