समाज में हिंदुत्व व समरसता को बचाए रखना किसी एक के बस में नहीं–प्रशांत
संघ के शताब्दी वर्ष पर मझौली में आरएसएस का संपन्न हुआ ऐतिहासिक पथ संचलन।
समाज में हिंदुत्व व समरसता को बचाए रखना किसी एक के बस में नहीं–प्रशांत
संघ के शताब्दी वर्ष पर मझौली में आरएसएस का संपन्न हुआ ऐतिहासिक पथ संचलन।
*सीधी/धौहनी/मझौली*
समाज में हिंदुत्व व सामाजिक समरसता को बचाए रखना किसी एक के बस में नहीं इसके लिए हर जाति, समुदाय व वर्ग के परिवार के प्रत्येक लोगों को आगे आना होगा। इसके लिए हमारे समाज के सभी वर्गों के प्रत्येक लोगों को संगठित होना पड़ेगा तब कहीं जाकर समाज में सामाजिक समरसता स्थापित होगी और हिंदुत्व बच पाएगा।उक्त वक्तव्य मझौली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित ऐतिहासिक पथ संचलन में अपने 45 मिनट के वक्तव्य में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे सीधी- सिंगरौली जिले के विभाग प्रचारक प्रशांत कुमार द्वारा कहा गया। अपने वक्तव्य में उन्होंने उदाहरण के तौर पर वर्तमान में एक बगिया मां के नाम योजना को लेते हुए कहां की जिस तरह से यदि पेड़ लगाकर छोड़ देते हैं तो वह सूख जाता है इसी तरह से अपना संघ व समाज है यहां पर गणवेश पहन लेने से हमारे हिंदुत्व एवं समाज का भला नहीं हो सकता इसके लिए जिस तरह हमें पेड़- पौधों की तरह खाद पानी देते हुए फल प्राप्त करते हैं इस तरह से समाज में हिंदुत्व के बीज को अंकुरित कर संचित करते हुए उसे प्रत्येक नागरिक के मनोभाव में भरेंगे तभी हमारा हिंदुत्व एवं सुंदर सुशोभित हिंदू समाज बन पाएगा।
विदित हो 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। तब से लगातार संघ का देशभर में विजयदशमी के पावन पर्व पर पथ संचलन किया जा रहा है। इस वर्ष 2025 में 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के रूप में देश- प्रदेश ,संभाग -जिले से लेकर खंड स्तर पर बड़ी धूमधाम और उत्साह से पथ संचलन आयोजित किया जा रहा है इसी तार्तव्य में मझौली खंड में भी विगत 24 अक्टूबर को खंड के संघ संचालक डॉक्टर राकेश तिवारी के नेतृत्व में पथ संचलन आयोजित किया गया जहां लगभग 700 से 800 की संख्या में गणेश धारी तथा 100 से 150 सौ की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक इस तरह हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। पथ संचलन का कार्यक्रम शाम 3 बजे से संपन्न किया जाकर शाम 7 बजे तक पूर्ण किया गया। 3 से 4 तक एकत्रीकरण सिविल न्यायालय के पास। 4 से 5 तक ध्वज पूजन व वक्तव्य 5 से 6 तक लगभग 5किलोमीटर की अधिक दूरी तक पथ संचलन तथा 6 से 7 तक स्वल्पाहार व समापन कार्यक्रम संपादित किया गया।
*जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत सम्मान*
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड मझौली द्वारा पथ संचलन का एकत्रीकरण मझौली क्षेत्र नगर क्षेत्र के पश्चिमी छोर सिविल न्यायालय के पास किया गया तथा समापन पूर्वी छोर नए बस स्टैंड मे जहां लगभग 5 किलोमीटर से अधिक दूरी का स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन किया गया। पथ संचलन के दौरान जगह-जगह तहशील ,ब्लॉक कालोनी ,थाना , तथा मार्केट में भगवा ध्वज पर लोगो एवं मातृ शक्तियों ने पुष्प वर्षा कर जय श्री राम के नारे के उद्घोष के साथ ध्वज एवं पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों का स्वागत- सम्मान किया।
*पुलिस प्रशासन की रही तगड़ी व्यवस्था*
पथ संचलन में उमड़े जन सैलाब तथा मार्केट के अतिक्रमण ग्रसित क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुए मझौली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विशाल शर्मा द्वारा पथ संचलन में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो पूर्ण रूप में पूर्व से कमर कस ली गई थी इस दौरान मझौली मार्केट में चप्पे -चप्पे पर पुलिस बल तैनात पर स्वयं थाना प्रभारी मड़वास भूपेश बैस व पुलिस बल के साथ के साथ पैदल चलकर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे जिससे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन जहां हजारों की संख्या में स्वयंसेवक एवं लोग शामिल थे बिना किसी परेशानी एवं समस्या से संपन्न हुआ ।