कृषि उपज मंडी खंडवा में “भावांतर भुगतान योजना” का हुआ शुभारंभ
खंडवा::कृषि उपज मंडी खंडवा में शुक्रवार को प्रदेश सरकार की किसान हितैषी भावांतर_भुगतान_योजना का शुभारंभ कार्यक्रम कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर कृषक श्री कत्थालाल मानसिंह, निवासी बिलखेड़ी का 24 क्विंटल सोयाबीन पंजीकृत फर्म सिंगाजी ट्रेडर्स द्वारा 4351 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा गया । कलेक्टर श्री गुप्ता ने मंडी परिसर में निर्माणाधीन रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी निरीक्षण किया।
इसके साथ ही मंडी परिसर में क्रेता विक्रेता एसोसिएशन अनाज तिलहन संघ द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन तथा नवीन अनाज खरीदी कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां लक्ष्मी जी के पूजन से हुआ। कार्यक्रम में मंडी के भारसाधक अधिकारी श्री ऋषि कुमार सिंघई और मंडी सचिव श्री ओपी खेड़े भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में क्रेता विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री प्रशांत अग्रवाल, सचिव श्री अतुल अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी, मंडी कर्मचारी, हम्माल एवं तुलावटी बंधु भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष भंसाली ने किया।