Mp transfer::एमपी में आधी रात 7 आईपीएस के तबादले
राजाबाबू सिंह के पास सिर्फ प्रशिक्षण का जिम्मा; इरशाद वली को एसएएफ भोपाल रेंज का अतिरिक्त प्रभार
Mp transfer:मध्य प्रदेश में आधी रात सात IPS अफसरों के तबादले – कई को मिली नई जिम्मेदारी
भोपाल:;राज्य शासन ने बुधवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 7 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस सूची में 3 एडीजी (ADG) और 4 आईजी (IG) स्तर के अधिकारी शामिल हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कई अफसरों की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव किया गया है।
एडीजी स्तर पर हुए बदलाव
राजाबाबू सिंह, एडीजी (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यालय भोपाल से शिकायत और मानव अधिकार प्रकोष्ठ का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। अब वे केवल प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे।
देव प्रकाश गुप्ता को एडीजी शिकायत एवं मानव अधिकार पीएचक्यू बनाया गया है। साथ ही उन्हें सामुदायिक पुलिसिंग, को-ऑपरेटिव फ्रॉड, लोक सेवा गारंटी, आरटीआई, पुलिस सुधार, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सहित कई अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं।
के.पी. व्यंकटेश्वर राव को एडीजी तकनीकी सेवाएं बनाया गया है। साथ ही वे एडीजी नारकोटिक्स का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
आईजी स्तर पर हुए फेरबदल
इरशाद वली, आईजी विशेष सशस्त्र बल (SAF) पुलिस मुख्यालय को अब एसएएफ भोपाल रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सुशांत सक्सेना को आईजी इंवेस्टिगेशन, पुलिस मुख्यालय भोपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
चैत्रा एन., जो अब तक आईजी शिकायत एवं मानव अधिकार थीं, उन्हें आईजी एससीआरबी (State Crime Record Bureau) बनाया गया है।
कुमार सौरभ, आईजी अजाक को आईजी एसआईएसएफ नियुक्त किया गया है, साथ ही वे अजाक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
लगातार हो रहे हैं तबादले
राज्य सरकार बीते कुछ हफ्तों से पुलिस और प्रशासनिक विभागों में तबादलों की श्रृंखला चला रही है। कुछ दिन पहले ही कई जिलों के एसपी बदले गए थे। अब पुलिस मुख्यालय में लंबे समय से पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी देकर प्रशासनिक संतुलन और कार्यकुशलता बढ़ाने की कोशिश की गई है।
सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में कुछ और जिलों के फील्ड अधिकारियों के तबादले भी संभव हैं। साथ ही पीएचई सहित अन्य विभागों में भी फेरबदल की तैयारी चल रही है।
देखिए सूची