सद्भावना मंच द्वारा दिवाली मिलन समारोह आयोजित।
खंडवा, दीपावली के अवसर पर सद्भावना मंच द्वारा विगत दिवस सद्भावना कार्यालय पर मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। सद्भावना मंच के कमल नागपाल ने बताया कि सदस्यों ने शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख समृद्धि के लिए कामना व्यक्त की। आपस में एक दूसरे को मिठाई खिला कर गले लगाया। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनन्द तोमर, सुरेंद्र गीते, ओम पिल्ले, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य, राजेश पोरपंथ, अनूप शर्मा, विजया द्विवेदी, सुनील सोमानी, योगेश गुजराती, महेश मूलचंदानी, नारायण फरकले, अशोक पारवानी, करण लखौरे, सुभाष मीणा तथा अन्य मौजूद थे।